अंबाला: अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल की एनजीओ मेरा आसमां vs ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. लॉकडाउन के चलते ब्लड की कमी को देखते हुए यह कैंप लगाया गया. सिविल सर्जन ने कहा आज जो ब्लड इकट्ठा होगा इससे एक सप्ताह का काम चल जाएगा.
लॉकडाउन के चलते अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई. ऐसा पहली बार हुआ जब ब्लड की कमी अंबाला के ब्लड बैंक में हुई हो. ब्लड की कमी के चलते आगे कोई दिक्कत ना आए इसे देखते हुए अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल की एनजीओ ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.
इस संबंध में विधायक असीम गोयल ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड की कमी की जानकारी दी थी. जिसे देखते हुए उन्होंने कैंप लगाया और करीब 100 यूनिट ब्लड इकट्ठा कर स्वास्थ्य विभाग को दिया. इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया.
सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते ब्लड इकट्ठा नहीं हो पा रहा था. तो थैलेसीमिया के पेशेंट को ब्लड की काफी जरूरत रहती है. इसके लिए ब्लड बैंक को ब्लड की जरूरत थी. विधायक द्वारा उपलब्ध करवाए गए ब्लड से 1 हफ्ते तक काम चल जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान गिरा क्राइम का ग्राफ