अंबालाः विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा घोषणा पत्र के लिए संकल्प संकलन यात्रा के जरिए सुझाव इकट्ठा कर रही है, जिसको लेकर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने 8 रथों को अंबाला से हरी झंडी देकर रवाना किया. संकल्प संकलन यात्रा का प्रत्येक रथ पांच विधानसभाओं में जाएगा और हर वर्ग से सुझाव मांगने का काम करेगा.
1 अगस्त से 15 अगस्त तक ये रथ हर विधानसभा में जाएगा. संकल्प पत्र के लिए भाजपा सोशल मीडिया का रास्ता भी अपना रही है जिसके जरिए भी लोग अपने सुझाव पार्टी को दे सकते हैं. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा हर किसी को हक है वो अपना सुझाव दें. ओपी धनखड़ ने कहा कि जो सुझाव मिलेंगे वे उनमें से छांट कर संकल्प पत्र में जोड़ा जाएगा.
विपक्ष पर साधा निशाना
हरियाणा में महागठबंधन की चर्चाओं पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा ये पहले घर में गठबंधन कर लें, उसके बाद बाहर गठबंधन करें. इससे पहले भी कई गठबंधन हुए लेकिन सब फेल रहे. हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा सभी सदस्यों के सवालों को ध्यान से सुनेंगे और सभी उत्तर देंगे.