अंबाला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित कई नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है. पिछले कुछ समय में कई बड़े नेता संक्रमित मिले हैं. अब इसकी चपेट में हरियाणा के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी आ गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद असीम गोयल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं.
अंबाला में बढ़ रहे कोरोना मरीज
वहीं दूसरी और शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के कुल 98 नए मामले सामने आए. अब तक जिले में 2961 कोरोना के केस आ चुके हैं. शुक्रवार को 71 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद जिले में अब तक 2528 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब सिर्फ 409 मरीज ही एक्टिव हैं.
हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 1203 नए केस
अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में पहली बार एक दिन में 1203 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक दिन में 1000 हजार का आंकड़ा पार किया हो. सरकार की ओर से मरीजों की संख्या को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सभी दुकानें और दफ्तर बंद करने रखने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद
शुक्रवार को हरियाणा में 1203 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52,129 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 132 पानीपत, 127 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम और रेवाड़ी में 111 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 8131 है.