अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे बीजेपी के लिए कुछ खास ठीक नहीं आए हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है. वहीं अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर को छोड़कर बीजेपी के सभी कैबिनेट मंत्री चुनाव हार गए हैं. अनिल विज ने अंबाला छावनी से 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. जिसके बाद उनके इलाके में खुशी का माहौल है.
अनिल विज ने अंबाला छावनी से चित्रा सरवारा को हराया है. चित्रा सरवारा कांग्रेस की बागी नेता हैं. चित्रा सरवारा ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा. बता दें कि अनिल विज ने छठी बार अंबाला छावनी से चुनाव जीते हैं.
अपनी जीत पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर बहुत खुशी है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 100 फीसदी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. जेजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर विज ने कहा कि हमारी सरकार अपने बहुमत से बन जाएगी, तो हमें जेजेपी के साथ जाने की क्या जरूरत है.
75 पार नारे के सवाल में विज बोले कि हमने एक टारगेट रखा था अब उसका विशलेषण करेंगे कि कहां-कहां चूक रह गई. वहीं जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि क्या बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है तो इस पर अनिल विज ने चुप रहना ही मुनासिब समझा.
ये भी पढ़ें- नतीजों पर बोले हुड्डा, 'बीजेपी के खिलाफ है मत, सभी को साथ आकर बनानी चाहिए सरकार'