अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 12 विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि ये 12 विपक्षी दल किसानों के शुभचिंतक नहीं हैं. विज ने कहा कि ये कहते हैं कि हम किसानों का समर्थन करते हैं. लेकिन अगर ये किसानों के शुभचिंतक होते तो किसानों को वैक्सीन लगवाने और कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करते.
ये भी पढे़ं- रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त
अनिल विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं इन विपक्षी दलों से पूछना चाहता पूं कि क्या कभी इन्होंने किसानों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा? एक बार भी उनको कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा? अगर कहा होता तो ये उनके शुभचिंतक होते. लेकिन ये उनके लिए शुभचिंतक नहीं बल्कि घातक हैं.
ये भी पढ़ें- बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो
हरियाणा में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 12 जिलों में अधिकृत मेडिकल कॉलेजों में इसका इलाज भी किया जा रहा है. लेकिन चिंता की बात ये है कि इसकी दवा की काफी कमी है. यही सवाल विज से किया गया. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दवा आ रही है वो अस्पतालों को दे रहे हैं.