अंबाला: देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच अब टूल किट की एंट्री हो गई है. टूल किट मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. इसी पर अब हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. अनिल विज ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि कांग्रेस कोरोना से मिली हुई है.
विज ने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी के बीच भी भ्रामक प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मुख्य सेनापति हैं, लेकिन कांग्रेसी उनपर भी हमला कर रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि अब कांग्रेस ने टूल किट के माध्यम से गंदी राजनीति शुरू कर दी है. लेकिन कांग्रेस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.
क्या है टूल किट मामला?
बता दें कि टूलकिट मामले में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, बीजेपी के इन नेताओं ने एक कथित टूलकिट ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढे़ं- टूलकिट मामला : नड्डा, स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज
बीजेपी नेता रमन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से लिखा कि कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने में कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है.
केजरीवाल पर भी भड़के विज
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर जाहिर करते हुए सिंगापुर की फ्लाइट्स रद्द करने की मांग केंद्र से की है. जिसे लेकर अब केजरीवाल भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. विज ने केजरीवाल को लेकर कहा कि शायद उन्हें ज्ञान नहीं और इन्हें अफवाहें फैलाने की आदत है. ये नहीं जानते कि सिंगापुर की फ्लाइट्स पहले से ही बंद हैं.