अंबाला: बंगाल में चुनावी बिगुल बजते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. बंगाल चुनाव की हवा ने अब हरियाणा में भी दस्तक दे दी है. अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
दरअसल बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले तिथियों का ऐलान किया. चुनाव आयोग ने बताया कि पंश्चिम बंगाल में चुनाव आठ चरणों में संपन्न होंगे. इसके बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव आयोग दिल्ली (केंद्र सरकार) के आदेश पर चलने पर आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर बरसे अनिल विज, बोले- टिकैत की बात उनके नेता ही नहीं मानते
इसी को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर तंज कसा. विज ने कहा है कि बंगाल में चुनाव शुरू होते ही ममता बनर्जी ने रोना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा 40 साल का अनुभव कहता है कि जो चुनाव में रोता है, वही चुनाव को भी खोता है.