अंबाला: बंगाल में चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है. तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी नेता और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अपने वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. ऐसे में नेताओ का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी पूरे चरम पर है.
वहीं बुधवार को ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के बाद उनके रोने वाले भाषण को लेकर सियासत तेज हो गई है. ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों द्वारा उनके ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया. वहीं इस पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि चुनाव में सहानुभूति पाने के लिए बंगाल की सीएम नाटक कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार
वहीं अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसान नेता राकेश टिकैत बनने की कोशिश कर रही हैं. वह लोगों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बंगाल में उनका काम तमाम हो चुका है. उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी भी चोट नहीं लगी है जितना वह चोट का प्रचार प्रसार कर रही हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. ममता ने कहा कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पैर में चोट लगी है.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता घायल, कोलकाता के अस्पताल में इलाज, राज्यपाल ने की भेंट