ETV Bharat / state

'हौसला बढ़ाने की बजाए कोरोना मरीजों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस' - अनिल विज कोरोना वॉरियर्स सैल्यूट

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि हौसला बढ़ाने की बजाए कांग्रेस हर रोज कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है.

anil vij congress reaction
'हौसला बढ़ाने की बजाए कोरोना मरीजों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस'
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:07 PM IST

अंबाला: देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का विकराल रूप अब सियासी मुद्दा भी बनता जा रहा है. विपक्षी दल सरकार को फेल साबित करने में जुटे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को फेल बताते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वार किया है. इसके साथ-साथ अनिल विज ने दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को भी सैल्यूट किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि हौसला बढ़ाने की बजाए कांग्रेस हर रोज कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है. वहीं अनिल विज ने आज अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सभी बैक ऑफिस में काम कर रहे लोगों को सेल्यूट किया और उनका इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत नहीं हारने पर धन्यवाद किया.

'हौसला बढ़ाने की बजाए कोरोना मरीजों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस'

क्या हरियाणा में बढ़ेगा लॉकडाउन?

हरियाणा में लॉकडाउन के 5 बीत चुके हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. ऐसे में क्या लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जाएगा? इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने बताया कि इसका असर कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा और सरकार ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया है.

ये भी पढ़िए: भिवानी के इस गांव में कोरोना से 7 दिन में 25 मौत, सरपंच ने गांव में लॉकडाउन के लिए लिखा अफसरों को पत्र

कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर सरकार सख्त

हरियाणा में इन दिनों एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि अब सरकार पूरी तरह सख्त हो गई है. न सिर्फ एंबुलेंस बल्कि इस आपदा की घड़ी में हर प्रकार की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए हरियाणा में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसके तहत अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए: रोहतक जिला परिषद चेयरमैन सतीश भालौठ की कोरोना से मौत, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती

अंबाला: देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का विकराल रूप अब सियासी मुद्दा भी बनता जा रहा है. विपक्षी दल सरकार को फेल साबित करने में जुटे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को फेल बताते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वार किया है. इसके साथ-साथ अनिल विज ने दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को भी सैल्यूट किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि हौसला बढ़ाने की बजाए कांग्रेस हर रोज कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है. वहीं अनिल विज ने आज अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सभी बैक ऑफिस में काम कर रहे लोगों को सेल्यूट किया और उनका इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत नहीं हारने पर धन्यवाद किया.

'हौसला बढ़ाने की बजाए कोरोना मरीजों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस'

क्या हरियाणा में बढ़ेगा लॉकडाउन?

हरियाणा में लॉकडाउन के 5 बीत चुके हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. ऐसे में क्या लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जाएगा? इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने बताया कि इसका असर कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा और सरकार ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया है.

ये भी पढ़िए: भिवानी के इस गांव में कोरोना से 7 दिन में 25 मौत, सरपंच ने गांव में लॉकडाउन के लिए लिखा अफसरों को पत्र

कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर सरकार सख्त

हरियाणा में इन दिनों एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि अब सरकार पूरी तरह सख्त हो गई है. न सिर्फ एंबुलेंस बल्कि इस आपदा की घड़ी में हर प्रकार की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए हरियाणा में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसके तहत अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए: रोहतक जिला परिषद चेयरमैन सतीश भालौठ की कोरोना से मौत, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.