अंबाला: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पहले दिन से ही विपक्ष के निशाने पर है. लगातार जारी बयानबाजी के बीच एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीजेपी नेता अनिल विज आमने सामने हैं. हुड्डा के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज हाहाकार पूरी कांग्रेस में मचा पड़ा है.
हाल ही में हुड्डा द्वारा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर दिए गए बयान, 'कोई कहता था 75 पार कोई कहता था जमुना पार अब बन गए दोनों यार प्रदेश में हो रही हाहाकार" पर भी अनिल विज ने करारा जवाब दिया है. विज ने कहा कि आज हाहाकार कांग्रेस में मचा हुआ है क्योंकि इन्होंने सपने तो सरकार बनाने के देखे थे, लेकिन ये 31 सीटों पर ही सिमट गए.
'वोट किसी का और सपोर्ट किसी को'
बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. हुड्डा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि गठबंधन की सरकार को मेरी शुभकामनाएं हैं, लेकिन मैं अभी भी कहता हूं कि वोट किसी का और सपोर्ट किसी को. ये जनता के साथ धोखा है. सरकार ने घोषणापत्र में जो वायदे किए हैं वो पूरे करे.
'पराली जलाने के मामले में 34% कमी आई है'
अनिल विज ने हरियाणा में पराली जलाये जाने के मामलों में 34% तक की कमी आने का भी दावा किया. हरियाणा की नई बीजेपी-जेजेपी सरकार के लिए इस बार राह आसान नहीं है. क्योंकि विरोधी दलों ने सरकार को इस बार पहले दिन से ही निशाने पर ले लिया है.
ये पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा पर विज का विवादित बयान, बोले- कसाईयों के कहने से भैंसे नहीं मरती
'पराली निपटाने के लिए काम किए जा रहे हैं'
इस मामले पर अनिल विज ने बताया कि इस सब पर लगाम लगाने के लिए ही ये कदम उठाये जा रहे हैं और पराली जलाने की सूचना देने वालों को भी हरियाणा सरकार ने इनाम देने का ऐलान किया है.
अनिल विज की मानें तो हरियाणा में पहले के मुकाबले पराली जलाये जाने के मामलों में 34% तक की कमी आई है. इनेलो विधायक अभय चौटाला इन दिनों प्रदेश की मंडियों का दौरा कर सरकार पर कई सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं. अभय चौटाला के बयानों का जवाब देते हुए विज ने इसे विरोधियों की राजनैतिक गतिविधि करार दिया.