ETV Bharat / state

विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आए हम जवाब देने के लिए तैयार हैं- अनिल विज

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल द्वारा सीएए और एनआरसी पर दिए बयानों से पलटने पर विज ने पलटवार किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट (दोहरा व्यक्तित्व) पर्सनालिटी हैं.

anil vij on haryana assembly session
anil vij on haryana assembly session
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:55 AM IST

अंबाला: हरियाणा विधानसभा के शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष सीआईडी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस पर अनिल विज ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आए हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

'कपिल सिब्बल का दोहरा व्यक्तित्व है'
कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल द्वारा सीएए और एनआरसी पर दिए बयानों से पलटने पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट (दोहरा व्यक्तित्व) पर्सनालिटी हैं. कल जब कपिल सिब्बल वकील बोल रहा था और कानून भी यही है जो बिल पार्लियामेंट ने पास कर दिया है और जो केंद्र की सूची में आता है और जो केंद्र की सूची में आता है, वहीं सारे देश में नोटिफिकेशन के बाद लागू हो जाता है.

'कपिल सिब्बल गांधी परिवार के दबाव में झूठ बोलता है'
विज ने कहा कि जब कपिल सिब्बल और कांग्रेसी नेता के तौर पर बोलता है तो बिल्कुल इसके उलट बोलता है. गांधी परिवार के दबाव में उलट बोलता है, सच को झूठ कहता है. गांधी परिवार ने भारत के खिलाफ जो 'हेट' कैम्पेन चला रखी है, उसका असर हो जाता है और फिर वो कांग्रेस की भाषा बोलता है. दरअसल, कपिल सिब्बल ने कहा था कि सीएए और एनआरसी का कोई राज्य विरोध नहीं कर सकता, क्योंकि वो कानून बन चुका है.

'विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आए हम जवाब देने के लिए तैयार हैं'

'इन्हें स्थाई रूप से जेल में बंद कर देना चाहिए'
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा सावरकर को भारत रत्न का विरोध करने वालों को अंडमान की जेल में डाल देना चाहिए के बयान पर विज ने कहा कि संजय राउत की उन लोगों से दोस्ती है, उस पार्टी से दोस्ती है, उस पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई है जो वीर सावरकर का विरोध करते हैं. बिना कांग्रेस का नाम लिए विज ने कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं, इन्हें स्थाई रूप से उस जेल में बन्द कर दो. सारे देश में शांति हो जाएगी.

'सैलजा दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में रहती हैं'
कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा के सीएम और गृहमंत्री के सीआईडी विवाद पर दिए बयान पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को हरियाणा की राजनीति का कुछ पता नहीं है. वो दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में रहती हैं. गृहमंत्री ओर सीएम के बीच कोई विवाद नहीं है, ये उनको गलतफहमी है.

अंबाला: हरियाणा विधानसभा के शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष सीआईडी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस पर अनिल विज ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आए हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

'कपिल सिब्बल का दोहरा व्यक्तित्व है'
कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल द्वारा सीएए और एनआरसी पर दिए बयानों से पलटने पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट (दोहरा व्यक्तित्व) पर्सनालिटी हैं. कल जब कपिल सिब्बल वकील बोल रहा था और कानून भी यही है जो बिल पार्लियामेंट ने पास कर दिया है और जो केंद्र की सूची में आता है और जो केंद्र की सूची में आता है, वहीं सारे देश में नोटिफिकेशन के बाद लागू हो जाता है.

'कपिल सिब्बल गांधी परिवार के दबाव में झूठ बोलता है'
विज ने कहा कि जब कपिल सिब्बल और कांग्रेसी नेता के तौर पर बोलता है तो बिल्कुल इसके उलट बोलता है. गांधी परिवार के दबाव में उलट बोलता है, सच को झूठ कहता है. गांधी परिवार ने भारत के खिलाफ जो 'हेट' कैम्पेन चला रखी है, उसका असर हो जाता है और फिर वो कांग्रेस की भाषा बोलता है. दरअसल, कपिल सिब्बल ने कहा था कि सीएए और एनआरसी का कोई राज्य विरोध नहीं कर सकता, क्योंकि वो कानून बन चुका है.

'विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आए हम जवाब देने के लिए तैयार हैं'

'इन्हें स्थाई रूप से जेल में बंद कर देना चाहिए'
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा सावरकर को भारत रत्न का विरोध करने वालों को अंडमान की जेल में डाल देना चाहिए के बयान पर विज ने कहा कि संजय राउत की उन लोगों से दोस्ती है, उस पार्टी से दोस्ती है, उस पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई है जो वीर सावरकर का विरोध करते हैं. बिना कांग्रेस का नाम लिए विज ने कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं, इन्हें स्थाई रूप से उस जेल में बन्द कर दो. सारे देश में शांति हो जाएगी.

'सैलजा दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में रहती हैं'
कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा के सीएम और गृहमंत्री के सीआईडी विवाद पर दिए बयान पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को हरियाणा की राजनीति का कुछ पता नहीं है. वो दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में रहती हैं. गृहमंत्री ओर सीएम के बीच कोई विवाद नहीं है, ये उनको गलतफहमी है.

Intro:हरियाणा विधानसभा में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष सीआईडी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, इस पर अनिल विज ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है विपक्ष कोई भी मुद्दा बनाकर आये हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।Body:कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल द्वारा सीएए और एनआरसी पर दिए बयानों से पलटने पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट (दोहरा व्यक्तित्व) पर्सनालिटी है कल जब मैं बोल रहे थे तो कपिल सिब्बल वकील बोल रहा था और कानून भी यही है जो बिल पार्लियामेंट ने पास कर दिया है और जो केंद्र की सूची में आता है और जो केंद्र की सूची में आता है सारे देश में नोटिफिकेशन के बाद लागू हो जाता है । विज ने कहा कि जब कपिल सिंबल और कांग्रेसी नेता के तौर पर बोलता है तो बिल्कुल इसके उलट बोलता है। गांधी परिवार के दबाव में उल्ट बोलता है, सच को झूठ कहता है। जो गांधी परिवार ने भारत के खिलाफ जो "हेट" कम्पैन चला रखी है जो गुमराह कम्पैन चला रखी है, उसका असर हो जाता है और फिर वो कांग्रेस की भाषा बोलता है। दरअसल कपिल सिब्बल ने पहले कहा था कि सीएए और एनआरसी का कोई राज्य विरोध नही कर सकता क्योंकि वो कानून बन चुका है।

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा ।

वीओ--शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा सावरकर को भारत रत्न का विरोध करने वालों को अंडमान की जेल में डाल देना चाहिए के बयान पर विज ने कहा कि या तो संजय राउत की उन लोगों से दोस्ती है, उस पार्टी से दोस्ती है, उस पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई है जो वीर सावरकर का विरोध करते हैं। बिना कांग्रेस का नाम लिए विज ने कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं जिन्हें स्थाई रूप से उस जेल में बन्द कर दो। सारे देश मे शांति हो जाएगी।

बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा ।

वीओ--कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा के सीएम ओर गृहमंत्री के सीआईडी विवाद पर दिए बयान पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को हरियाणा की राजनीति का कुछ पता नही है वो दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में रहती है, गृहमंत्री ओर सीएम के बीच कोई विवाद नही है ये उनको गलतफहमी है। विज ने इशारा किया कि कुछ अधिकारियों को ठीक करना है वो चिल्ला रहे हैं, बाकी गृहमंत्री ओर सीएम में कोई विवाद नही है।

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.