अंबाला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पर नेता जी सुभाष पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी वहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस मौके पर जब अनिल विज (anil vij) योग स्थल पर पहुंचे तो कुछ लोग सुभाष पार्क में योग दिवस पर एंट्री ना दिए जाने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
इसके बाद विज ने नारेबाजी कर रहे लोगों को पार्क में बुलाया और योग दिवस में भाग लेने के लिए कहा. जिसके बाद सभी लोग काफी खुश हो गए. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. दुनिया ने भारत की योग विद्या को अपनाया है, ये भारत के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया योगाभ्यास, लोगों से हर रोज़ योग करने की अपील
अनिल विज ने कहा कि भारत में जन्मी ये योग विद्या सैकड़ों वर्ष पुरानी है. जिसपर अमल करते हुए भारतीय भी योग दिवस में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर, 2014 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने संयुक्त राष्ट्र (united nations) में इस प्रस्ताव को रखा था और इस दिवस को मनाने के लिए 21 जून का दिन तय करने को कहा था, चूंकि ये सबसे लंबा दिन होता है.
ये भी पढ़ें- योग दिवस 2021: हरियाणा में 1100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे योग के कार्यक्रम