अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव जल्द होने की उम्मीद है. हालांकि अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नेताओं के एक दूसरे पर वार-पलटवार शुरू हो गए हैं. इसी बीच अनिल विज ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर निशाना साधा है. विज का कहना है कि अनुच्छेद 370 पर दोनों के अलग-अलग राह है.
हरियाणा देशभक्तों की भूमि
अनिल विज ने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर भारत का होकर भी पूरी तरह से नहीं था. इसकी वजह से कश्मीर हमारा हो कर भी हमारे से अलग दिखता था. कश्मीर में सबसे ज्यादा बलिदान हरियाणा के युवाओं ने दिया है. हरियाणा देशभक्तों की वजह से जाना जाता है.
हरियाणा की जनता हुड्डा पर नहीं करती भरोसा
अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कांग्रेस ने राज्यसभा में बीजेपी का विरोध किया. इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि एक ओर कांग्रेस 370 पर विरोध करती है, वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस का समर्थन करते हैं. हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस पहले वाली कांग्रेस नहीं रही. कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा का कोई क्लियर स्टेंड नहीं है. हुड्डा पलटूराम है इसलिए हरियाणा की जतना भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भरोसा नहीं करती है.
ये भी पढे़ें:-INLD पार्टी नहीं स्व.चौधरी देवीलाल की विचारधारा है: सुनैना चौटाला
हरियाणा की जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी
कुमारी सैलजा पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि कुमारी सैलजा अनुच्छेद 370 को खत्म करने के विरोध में थी और हुड्डा समर्थन में इसलिए सैलजा को हुड्डा पर कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए था. इस दौरान सैलजा को गद्दार कहते हुए कहा कि विज ने कहा कि हरियाणा की जनता इन गद्दारों से हिसाब-किताब करने के लिए तैयार बैठी है.