अंबाला: जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और विधायक असीम गोयल को 2 जगह कार्यक्रम करने थे. बता दें कि किसानों के विरोध के चलते बीजेपी को एक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम रद्द होने पर किसानों ने कहा है कि हम बीजेपी को कार्यक्रम नहीं करने देंगे.केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि मैं तो हाथ जोड़ रहा था. मेरे हाथ जोड़ने पर भी किसान शोर करते रहे.
अंबाला शहर में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और शहर से विधायक असीम गोयल अंबाला के वार्ड 9 के वाल्मीकि बस्ती में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके इलावा उन्होंने कुछ सड़कों और नालियों का उद्घाटन भी किया.
बताया जा रहा है कि इससे पहले मंत्री और विधायक को शहर की गुड़ मंडी में एक सड़क का उद्घाटन करने पहुंचना था. लेकिन किसानों ने पहले ही इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का विरोध करने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद किसान सुबह से ही कार्यक्रम वाली जगह पहुंच चुके थे. जिसके कारण भाजपा नेताओं को यहां किया जाने वाला उद्घाटन कार्यक्रम रदद् करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ के बंसल नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की रेड, लिंग जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार
गुड़ मंडी का कार्यक्रम रद्द होने कारण वहां की सड़क का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और विधायक असीम गोयल ने वार्ड 9 की वाल्मीकि बस्ती वाले कार्यक्रम में किया. किसानों ने बताया कि जब तक 3 कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक ऐसे ही भाजपा के हर कार्यक्रम का विरोध करते रहेंगे.
ये भी पढ़िए: दादरी में पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइक जब्त, साइलेंसर बनाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया से सवाल किया गया तो कटारिया ने कहा यह सरकार के हाथ में नहीं है. वहीं राहुल गांधी के अमेठी के मुकाबले केरल के लोगों को समझदार बताने पर कटारिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले अमेठी हारे थे अब वायनाड में हारेंगे.