अंबाला: आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. कई रियायतों के साथ दुकानें खुल रही हैं, लेकिन अंबाला में दुकानें छूट मिलने के बाद भी नहीं खुली. जो दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे, उन्हें भी अंबाला पुलिस ने वापस भेज दिया.
दरअसल, आज से देशभर में व्यापार चलाने की छूट सरकार की तरफ से जरुरी दिशा-निर्देश के साथ दी गई थी, लेकिन अंबाला प्रशासन ने कोई दिशा-निर्देश ही जारी नही किए. जिसकी वजह से असमंजस में दुकानदार दुकान खोले या न खोले, इस संशय में दिखाई दिए.
आज सुबह-सुबह दुकानदार जब दुकानें खोलने के लिए दुकानों के बाहर पहुंचना शुरू हुए तब प्रशासन की ओर से आदेश न दिए जाने के कारण पुलिस ने दुकानें नहीं खुलने दी और दुकानदारो को वापस लौटा दिया गया. जिसके चलते दुकानदार प्रशासन से खफा दिखाई दिए.
एएसआई रविंद्र सैनी ने बताया कि अभी प्रशासन की तरफ से दिशा-निर्देश नहीं आए. उम्मीद है कि आज शाम तक निर्देश आ जाए, जिसके बाद ही दुकानें खुल दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: जो छूट दी जा रही है, सच मानो मुझे डर लग रहा है- अनिल विज
गौरतलब है कि देश में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया, जो 17 मई तक चलेगा. 17 मई तक चलने वाला ये चरण अब तक के दोनों चरणों के मुकाबले काफी राहतभरा रहेगा. लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के लिए कोरोना वायरस के जोखिम के आधार पर देश को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा गया है. तीनों ही श्रेणियों में देश में अंतरराज्यीय यात्रा, विमान और ट्रेन सेवाएं 17 मई तक बंद रहेंगी. हालांकि, कुछ अन्य गतिविधियों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण के आधार पर अनुमति दी गई है.