अंबाला: जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते कोरोना के चलते रेलवे ने कड़ा फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
बता दें कि आज से अगले आदेश तक कालका-दिल्ली शताब्दी ट्रेन का संचालन बंद रहेगा. बता दें कि अंबाला से आगरा, झांसी, अमृतसर आदि स्थानों को जाने वाली ट्रेनों का आज से संचालन बंद रहेगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी दिन पर दिन लगातार घटती जा रही है. ट्रेनों में यात्री कम होने की वजह से रेलवे प्रशासन ने अंबाला से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को आज से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:अंबाला में कोरोना से हालात बिगड़े तो मिलिट्री हॉस्पिटल भी है तैयार- स्वास्थ्य विभाग
अंबाला रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया कि कोरोना के चलते लोग ट्रेनों में बहुत कम सफर कर रहे हैं और ज्यादातर ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान को बहुत कम यात्रियों के साथ जा रही हैं. इसकी वजह से आज से रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में धारा 144 लगने के बाद बाजारों से गायब हुई रौनक