अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में किया जा रहा किसान आंदोलन आज तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. इसके मद्देनजर अंबाला पुलिस प्रशासन द्वारा हरियाणा पंजाब सद्दोपुर बॉर्डर यानी दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को एक बार फिर से ब्लॉक किया जा चुका है, ताकि पंजाब से किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके.
इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के डीएसपी सुल्तान सिंह के साथ बातचीत की और तैयारियों का जायजा लिया. सुल्तान सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि आज अमृतसर से किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच करेगा. जिसके मद्देनजर हमने दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे यानी सद्दोपुर बॉर्डर और दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे यानी शंभू बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हमने अंबाला जिले के अंदर पंजाब से लगते लिंक रोड में 15 से 17 जगह पर नाकेबंदी की है. उन्होंने बताया कि यदि किसान आज भी दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहते हैं तो हालातों को देखते हुए उन्हें रोकने के लिए हर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना हो या फिर टियर गैस का इस्तेमाल करना हो हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा सके.
ये भी पढे़ं- दिनभर वाटर कैनन के आगे डटे रहे किसान, बैरिकेडिंग तोड़कर किया दिल्ली कूच
वहीं जब उनसे पूछा गया की संवैधानिक तौर पर फ्लाईओवर के ऊपर प्रदर्शनकारियों पर टेअर गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना जायज नहीं है तो इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा पर ही शंभू बॉर्डर का फ्लाईओवर लगता है, जिसके चलते हमें यह एक्शन लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि जिन प्रदर्शनकारी किसानों ने कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश की है तो उनकी हमने बाकायदा वीडियोग्राफी की हुई है और उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाएंगे.