अंबाला: देर रात अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में प्रिंसिपल नंदलाल शर्मा मेमोरियल संस्था के द्वारा एक ऑल इंडिया कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में गृह मंत्री अनिल विज ने शिरकत की. विज ने कविता और शायरियों का भी आनंद लिया.
कवियों और शायरों का सम्मान
इस मुशायरे में देशभर के शायरों ने हिस्सा लिया. शायरों की शायरी और कविताओं का वहां मौजूद हजारों लोगों ने आनंद उठाया. मुशायरे की समाप्ति पर यहां पर शिरकत करने आए सभी कवियों और शायरों को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:- सीएम की अध्यक्षता में हुई बीजेपी की बैठक, पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंति पर होंगे कार्यक्रम
विज ने लोगों को किया संबोधित
मुशायरे के पश्चात अनिल विज ने मंच से उपस्थित मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पहुंचे शायरों ने बहुत ही अच्छी शायरी की हैं. इन शायरियों में दंगों का जिक्र किया गया. हिन्दुस्तान की जनता समझदार हो चुकी है. आजकल की जनता भावनाओं की राजनीति नहीं विकास की राजनीति को देखती है.
ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो से फेसबुक फ्रेंड युवती ने की ठगी