अंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन में आते हुए अंबाला में बड़ा ऑपरेशन चलाया और तबलीगी मरकत से आए 87 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे. स्वास्थ्य विभाग ने ये एक्शन दो नमाजियों के पॉजिटिव आने के चलते लिया है.
अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 154 संदिग्धों के सैंपल लिए हैं, जिनमें से 95 मरकज जमाती हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है इन लोगों ने पहले जानकारी को छिपाया, लेकिन अब इन्हें बीमारी का खतरा दिखा तो ये लोग सहयोग कर रहे हैं.
बता दें कि, अंबाला में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा एक की मौत भी हो चुकी है. अंबाला छावनी के टिंबर मार्केट इलाके में एक मौत हुई है और 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके चलते इस इलाके को हाई रिस्क पर रखा गया है और 3 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले हर घर से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने के लिए टीमें गठित कर दी है.
ये भी पढ़िए: #LOCKDOWN से कैसे उभरेंगे हरियाणा के किसान और उद्योग? जानें अर्थशास्त्री की राय
स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा इस वक्त होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग परेशान कर रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को पुलिस का सहारा भी लेना पड़ रहा है, लेकिन लोग फिर भी इसकी अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब किसी ने इसका उल्लंघन किया तो माला दर्ज किया जाएगा.