ETV Bharat / state

अंबाला में 8 घंटों तक लगा ट्रेनों का मेगा ब्लॉक, जानें कौन-सी ट्रेनें हुई रद्द - अंबाला मेगा ब्लॉक

रेल मंडल ने 8 घंटे का मेगा ब्लॉक किया गया है. इस ब्लॉक के तहत 36 रेलगाड़ियां प्रभावित होगी. बताया जा रहा है कि जगाधरी वर्कशॉप लेवल क्रासिंग निर्माण और राजपुरा लुधियाना रेलवे लाइन का काम चल रहा है.

36 Trains Effected By Ambala Mega Block
8 घंटों तक लगा ट्रेनों का मेगा ब्लॉक
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:49 PM IST

अम्बाला: रेल मंडल ने 8 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के तहत 36 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. बताया जा रहा है कि जगाधरी वर्कशॉप लेवल क्रॉसिंग निर्माण और राजपुरा लुधियाना रेलवे लाइन का काम चल रहा है. जिस वजह से दोनों लाइनों पर 7 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.


7 रेलगाड़ियों को रद्द करने के अलावा मंडल ने 16 ट्रेनों का आंशिक तौर पर रद्द किया है, 9 रेलगाड़ियों के रूट परिवर्तित किए गए हैं और 7 को विनियमन के साथ दो को रीशेड्यूल किया गया है. अम्बाला मण्डल के स्टेशन अधीक्षक हंसराज का कहना है कि अभी तक किसी भी यात्री को दिक्कत होने कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी.

ये भी पढ़ें:महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक! हिसार में इस नई योजना की तैयारी

जानें कौन सी ट्रेन रद्द, कौन-सी हुई रिशेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर 30 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेंजर व सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच 30 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन 30 नवंबर को अंबाला कैंट-सहारनपुर के बीच बंद रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर यात्रा 30 नवंबर को अंबाला कैंट-दिल्ली के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर 30 नवंबर को सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच ही चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 14712 श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-हरिद्वार के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच 30 ही चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच 29 नवंबर को चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जर्नी कॉमनिंग 30 नवंबर को चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 नवंबर को चलेगी.

अम्बाला: रेल मंडल ने 8 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के तहत 36 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. बताया जा रहा है कि जगाधरी वर्कशॉप लेवल क्रॉसिंग निर्माण और राजपुरा लुधियाना रेलवे लाइन का काम चल रहा है. जिस वजह से दोनों लाइनों पर 7 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.


7 रेलगाड़ियों को रद्द करने के अलावा मंडल ने 16 ट्रेनों का आंशिक तौर पर रद्द किया है, 9 रेलगाड़ियों के रूट परिवर्तित किए गए हैं और 7 को विनियमन के साथ दो को रीशेड्यूल किया गया है. अम्बाला मण्डल के स्टेशन अधीक्षक हंसराज का कहना है कि अभी तक किसी भी यात्री को दिक्कत होने कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी.

ये भी पढ़ें:महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक! हिसार में इस नई योजना की तैयारी

जानें कौन सी ट्रेन रद्द, कौन-सी हुई रिशेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर 30 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेंजर व सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच 30 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन 30 नवंबर को अंबाला कैंट-सहारनपुर के बीच बंद रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर यात्रा 30 नवंबर को अंबाला कैंट-दिल्ली के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर 30 नवंबर को सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच ही चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 14712 श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-हरिद्वार के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच 30 ही चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच 29 नवंबर को चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जर्नी कॉमनिंग 30 नवंबर को चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 नवंबर को चलेगी.
Intro:--अम्बाला रेल मंडल ने जगाधरी वर्कशाप लेवल क्रासिंग निर्माण और राजपुरा लुधियाना रेलवे लाइन का काम चलने के कारण 8 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है । इस ब्लॉक के तहत 36 रेलगाड़ियां प्रभावित होगी। स्टेशन अधीक्षक हंसराज ने बताया कि दोनों लाइनों पर 7 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है और 16 का आंशिक तौर पर रद्द किया गया है 9 रेलगाड़ियों के रूट परिवर्तित किए गए हैं और 7 को विनियमन के साथ दो को रीशेड्यूल किया गया है । उनका कहना है कि अभी तक किसी भी यात्री को दिक्कत होने कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है जबकि इससे पहले इसकी सूचना सभी को दे दी गई थी।Body:अंबाला रेल मंडल में दो जगह निर्माण कार्य के चलते 8 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिनमें 7 रेलगाड़ियों को पूरी तरह रद्द किया गया है और 16 को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है इसी तरह 9 रेलगाड़ियों के रूट परिवर्तित किए गए हैं और 7 को रेगुलेशन के साथ साथ दो का री-शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अम्बाला मण्डल के स्टेशन अधीक्षक हंसराज ने बताया कि दोनों ब्लॉक के चलते करीबन तीन दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। अम्बाला-सहारनपुर ब्लॉक के तहत 6 पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है, 3 को सहारनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है ओर 5 गाड़ियां डाइवर्ट की गई है। हंसराज ने बताया 5 रेलगाड़ियों को रेगुलेट करने के साथ 2 को री-शेड्युल किया गया है। इसी तरह दूसरे ब्लाक में 1 पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई है, 13 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द हैं, 4 के रूट वाया चंडीगढ़ डाइवर्ट किये गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी यात्रियों की कोई शिकायत नही मिली है क्योंकि उन्हें पहले से इसकी सूचना दी गई थी।

बाईट--हंसराज--स्टेशन अधीक्षकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.