ETV Bharat / state

अंबाला में 13 क्विंटल 44 KG चुरा पोस्त बरामद, कबाड़ के ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा था - 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद

अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स (Ambala Special Task Force) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली थी की रास्थान से एक कबाड़ के ट्रक में छिपा कर इस नशे की खेप को अंबाला लाया जा रहा है.

POPPY HUSK In Ambala
अंबाला में 13 क्विंटल 44 KG चुरा पोस्त बरामद, कबाड़ के ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा था
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 12:45 PM IST

अंबाला: हरियाणा में नशे के कारोबार (Drug trade in Haryana) को रोकने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अक्सर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हैं. हाल ही में चंडीगढ़ में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विज ने नशा कारोबारियों की संपति को एनडीपीएस केसों में अटैच करने के आदेश दिए हैं. विज की बैठक के एक दिन बाद ही हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम एक्टिव मोड में नजर आई.

मिली जानकारी के मुताबिक, अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली थी की राजस्थान से एक कबाड़ के ट्रक में छिपा कर इस नशे की खेप को अंबाला लाया जा रहा है.

जांच अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम को सूचना मिली थी की HR 56 B- 7979 नंबर का एक ट्रक राजस्थान से भारी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर अंबाला की तरफ आ रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछा कर ट्रक को नेशनल हाइवे नंबर एक यानी दिल्ली अमृतसर मार्ग से काबू किया. ट्रक के पिछले हिस्से में कबाड़ की बोरियां भरी थी. उन्हीं बोरियों के बीच में भारी मात्रा में चुरा पोस्त छिपाया गया था.

पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक से 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद ( (13 quintal poppy husk recovered in Ambala) किया. मौके से ही पुलिस ने नशे की खेप ले जा रहे दोनों आरोपियों को भी काबू किया है. बहरहाल अंबाला पुलिस की STF टीम इन आरोपियों पर मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ करेगी. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह नशा कहां से ला रहे थे और आगे कहां देना था ताकि नशे के इस खेल में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके.

अंबाला: हरियाणा में नशे के कारोबार (Drug trade in Haryana) को रोकने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अक्सर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हैं. हाल ही में चंडीगढ़ में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विज ने नशा कारोबारियों की संपति को एनडीपीएस केसों में अटैच करने के आदेश दिए हैं. विज की बैठक के एक दिन बाद ही हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम एक्टिव मोड में नजर आई.

मिली जानकारी के मुताबिक, अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली थी की राजस्थान से एक कबाड़ के ट्रक में छिपा कर इस नशे की खेप को अंबाला लाया जा रहा है.

जांच अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम को सूचना मिली थी की HR 56 B- 7979 नंबर का एक ट्रक राजस्थान से भारी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर अंबाला की तरफ आ रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछा कर ट्रक को नेशनल हाइवे नंबर एक यानी दिल्ली अमृतसर मार्ग से काबू किया. ट्रक के पिछले हिस्से में कबाड़ की बोरियां भरी थी. उन्हीं बोरियों के बीच में भारी मात्रा में चुरा पोस्त छिपाया गया था.

पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक से 13 क्विंटल 44 किलो चुरा पोस्त बरामद ( (13 quintal poppy husk recovered in Ambala) किया. मौके से ही पुलिस ने नशे की खेप ले जा रहे दोनों आरोपियों को भी काबू किया है. बहरहाल अंबाला पुलिस की STF टीम इन आरोपियों पर मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ करेगी. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह नशा कहां से ला रहे थे और आगे कहां देना था ताकि नशे के इस खेल में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके.

Last Updated : Nov 30, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.