अंबालाः शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से 1 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने अपने बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 12 बजे वो अपने बेटे योगेश के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकलवा कर वापस आ रही थी. इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उनसे बैग छिनकर फरार हो गए. इस दौरान महिला को भी चोटें आईं.
हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर लूट की वारदात हुई वहां पर कोर्ट में बम की सूचना पर मॉक ड्रील के लिए भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन उसके बावजूद आरोपी सफाई से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.