ETV Bharat / state

खाकी के नाक तले लूटेरों की घुसपैठ ! महिला से ले उड़े पैसों से भरा एक लाख का बैग - खाकी

शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:08 PM IST

अंबालाः शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से 1 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने अपने बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्लिक कर सुनें पीड़ित और पुलिस के बयान

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 12 बजे वो अपने बेटे योगेश के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकलवा कर वापस आ रही थी. इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उनसे बैग छिनकर फरार हो गए. इस दौरान महिला को भी चोटें आईं.

हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर लूट की वारदात हुई वहां पर कोर्ट में बम की सूचना पर मॉक ड्रील के लिए भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन उसके बावजूद आरोपी सफाई से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

अंबालाः शुक्रवार को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से 1 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने अपने बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्लिक कर सुनें पीड़ित और पुलिस के बयान

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 12 बजे वो अपने बेटे योगेश के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकलवा कर वापस आ रही थी. इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उनसे बैग छिनकर फरार हो गए. इस दौरान महिला को भी चोटें आईं.

हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर लूट की वारदात हुई वहां पर कोर्ट में बम की सूचना पर मॉक ड्रील के लिए भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन उसके बावजूद आरोपी सफाई से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

---------- Forwarded message ---------
From: lokesh datt <lokeshdattmehta@gmail.com>
Date: Fri, 26 Jul 2019
Subject: नारायणगढ़ से खबर
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>
Cc: <ravikumar.chandel@etvbharat.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/2114b1606d43a502e21bd39662d4850320190726055744/a76cd8e4b7fea53dabdc5ebe9541857d20190726055744/fb7658
4 items
NARAINGARH_LOOT- (1).mp4
13.7 MB
NARAINGARH_LOOT- (2).mp4
8.95 MB
NARAINGARH_LOOT- (4).wmv
23.7 MB
NARAINGARH_LOOT_-(4).wmv
2.79 MB



रिपोर्टर- लोकेश दत्त मेहता 9416023567, 7503788888
लोकेष्न-नारायणगढ
स्लग-- लूट --फाइल 4 है
 एंकर
   दिन.दिहाडे बाईक सवार दो बदमाशो  ने एक महिला से एक लाख का बैग लूट कर फरार। महिला घायल और  बेटे ने बाईक का पिछा किया लेकिन बदमाश हुए उझल। यह वारदात हुड्डा चौंकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई। एक तरफ पुलिस बम की माकड्ील के लिए पुलिस फार्स लेकिन लूट की वारदात में हाथ खाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 
  जानकारी अनुसार वार्ड नण्1 ब्रहमपुरी कालोनी की कृष्णा देवी पत्नी केवल कृष्ण ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि करीब साढ़े 12 बजे वह अपने पुत्र योगेश के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रूप्ये निकलवा कर उसपैसो को बैग में डाल कर अपने लडके के साथ घर जा रहे थी कि हुड्डा के रास्ते में पिछे से आए प्लसर पर सवार दो बदमाशो ने उसके बैग को छिना । जिसपर महिला बाईक से नीचे गिर गई और वह बाईक सवार बदमाश वहा से भाग लिए इसपर उसके लडके योग्रेश ने बाईक बदमाशो का पिछे किया। वह सुभाष चौंक पार करते हुए लोंटो चौंक के पास कार आगे आने पर वह शहजादपुर की तरफ उझल हो गए। बैग में एक लाख  सहित अन्य कागजात भी थे। इस वारदात में उसकी माता कृष्ण देवी को भी चोटे आई। योगेश ने बताया कि वह बाईक नंबर एमएच 01 सीएफ 6615 काले रंग का था। इस वारदात से लोगो में दहशत बनी हुई है।
  हैरानी वाली बात है कि जहां पुलिस नारायणगढ़ कोर्ट में बम्म को लेकर मोकड्ील के लिए पुलिस फोर्स मौजूद थी लेकिन इस वारदात के समय पुलिस कुछ भी नही कर पाई दोनो आरोपी बडी सफाई से फरार हो गए। उपर से जहां वारदात हुए पुलिस चौंकी बिलकूल सामने 50 मीटर की दूरी पर है।  पुलिस अब सीसीटीवी कैमरो को छान रही है।  
 
वोओं---
  
     बाइट--- योगेष --  फाइल 1 में है। 
वोओं---
 

     बाइट--- थाना प्रभारी अरविन्द -2 फाइल में है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.