ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 7: पीवी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी को 2-0 से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई - बैडमिंटन ओलंपिक

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ सिंधु अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई कर गईं हैं.

Tokyo Olympics 2020, Day 7: Badminton - PV sindhu- women's singles - Quarterfinal
Tokyo Olympics 2020, Day 7: Badminton - PV sindhu- women's singles - Quarterfinal
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:01 AM IST

टोक्यो: भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ सिंधु अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई कर गईं हैं.

इससे पहले सिंधु पिछले मुकाबले में 35 मिनट तक चले मैच में हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित की थी.

हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग गान यी पहले सेट से ही आक्रमाक थीं लेकिन वो सिंधु पर पकड़ बनाने में कामयाबी न हासिल कर सकीं. पहले सेट के आखिर तक सिंधु ने भी तेजी दिखाई इस दौरान उन्होंने क्रॉस स्मैश और ड्रॉप शॉट्स का भरपूर इस्तेमाल किया जिससे वो जीत दर्ज सकीं.

इससे पहले पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक का आगाज करते हुए महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया.

टोक्यो: भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ सिंधु अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई कर गईं हैं.

इससे पहले सिंधु पिछले मुकाबले में 35 मिनट तक चले मैच में हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित की थी.

हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग गान यी पहले सेट से ही आक्रमाक थीं लेकिन वो सिंधु पर पकड़ बनाने में कामयाबी न हासिल कर सकीं. पहले सेट के आखिर तक सिंधु ने भी तेजी दिखाई इस दौरान उन्होंने क्रॉस स्मैश और ड्रॉप शॉट्स का भरपूर इस्तेमाल किया जिससे वो जीत दर्ज सकीं.

इससे पहले पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक का आगाज करते हुए महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.