ETV Bharat / sports

Badminton Championship : साल का तीसरा टूर्नामेंट जहां पहला ही दौर हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधु - इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारी सिंधु

पीवी सिंधु ने हाल ही में अपने कोच पार्क ताए-सैंग से नाता तोड़ा था. उसके बाद से सिंधु का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का पहला दौर हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. यह साल का तीसरा टूर्नामेंट है जब वह पहला दौर ही हार गईं.

PV Sindhu
पीवी सिंधु
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 9:01 PM IST

बर्मिंघमः भारतीय स्टार पीवी सिंधु की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गई. दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सिंधु पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी. विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चपलता और आक्रामकता दिखाई. इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था. पहले गेम के शुरू में सिंधु ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार 7 अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधु ने कुछ गलतियां की जिससे जल्द ही वह 5-10 से पिछड़ गईं. भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई. इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने 46 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया. भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी. मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः PV Sindhu and Park Tae Sang: सिंधु ने कोच पार्क ताए-सैंग से नाता तोड़ा, अब इनके साथ करेंगी ट्रेनिंग

बर्मिंघमः भारतीय स्टार पीवी सिंधु की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गई. दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सिंधु पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी. विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चपलता और आक्रामकता दिखाई. इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था. पहले गेम के शुरू में सिंधु ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार 7 अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधु ने कुछ गलतियां की जिससे जल्द ही वह 5-10 से पिछड़ गईं. भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई. इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने 46 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया. भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी. मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः PV Sindhu and Park Tae Sang: सिंधु ने कोच पार्क ताए-सैंग से नाता तोड़ा, अब इनके साथ करेंगी ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.