ETV Bharat / sports

अंशु ने रचा इतिहास, World Championship में रजत जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं - Anshu Malik

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अंशु मलिक को 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में साल 2016 की ओलंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोलिस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. अंशु ने रजत पदक हासिल किया, लेकिन इतिहास रच दिया. वह वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली महिला बन गईं.

Anshu Malik  Indian Wrestler  sports news  wrestling  World Wrestling Championship  भारतीय महिला पहलवान  अंशु मलिक  सरिता मोर  Anshu Malik  Sarita Mor
World Wrestling Championship
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:49 AM IST

ओस्लो (नॉर्वे): भारत को कुश्ती में अपनी पहली महिला विश्व चैंपियन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि गुरुवार को युवा अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में 2016 की ओलंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोलिस के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जबकि सरिता मोर 59 किग्रा में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

सुशील कुमार (2010) भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन हैं. विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी 19 साल की अंशु ने आक्रामक और सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन अंतत: विरोधी पहलवान ने उन्हें चित्त कर दिया.

अंशु पहले पीरियड के बाद 1-0 से आगे थीं, लेकिन दूसरे पीरियड में हेलेन पूरी तरह हावी रहीं. हेलेन ने अंशु का हाथ पकड़ा और फिर टेकडाउन मूव के साथ 2-1 की बढ़त बनाई. उन्होंने अंशु के दाएं हाथ को नहीं छोड़ा और दो और अंक के साथ 4-1 से आगे हो गईं.

यह भी पढ़ें: अब 'बैट्समैन' बन जाएगा इतिहास, T-20 World कप में बदल जाएगा सदियों पुराना नियम

गत एशियाई चैंपियन अंशु काफी दर्द में दिख रही थी, लेकिन अमेरिकी पहलवान ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और भारतीय पहलवान को चित्त करके जीत दर्ज की. अंशु को मुकाबले के तुरंत बाद चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. अंशु, हालांकि विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

इससे पहले अलका तोमर (2006), गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं. सरिता ने कांस्य पदक के प्ले आफ में स्वीडन की सारा योहाना लिंडबर्ग को 8-2 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में पदक के सूखे को खत्म किया.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

भारतीय महिला टीम का विश्व चैंपियनशिप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के लिए साल 2012 में फोगाट बहनों ने विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे. सरिता ने स्वीडन की खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए चार अंक जुटाए और फिर टेकडाउन के साथ दो और अंक हासिल किए. गत एशियाई चैंपियन सरिता पहले पीरियड के बाद 6-0 से आगे थी.

उन्होंने दूसरे पीरियड की शुरुआत में बढ़त 8-0 की. अंतिम लम्हों में सरिता ने टेकडाउन से अंक गंवाए, लेकिन पर्याप्त बढ़त के कारण आसान जीत दर्ज करने में सफल रहीं. सरिता का विश्व चैंपियनशिप में यह छठे प्रयास में पहला पदक है. इससे पहले वह एक बार अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप और चार बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में आज Double Header, इन टीमों में होगा High Voltage मुकाबला

दिव्या काकरान (72 किग्रा) को सुबह के सत्र में अपने रेपेचेज मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें मंगोलिया की दवानासन एंख अमर ने हराया. ग्रीको रोमन पहलवानों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया जो हैरानी भरा नहीं है.

संदीप (55 किग्रा), विकास (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा) और हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गए. सिर्फ साजन एक मुकाबला जीतने में सफल रहे, जबकि अन्य तीन पहलवान अपना पहला मुकाबला ही हार गए.

ओस्लो (नॉर्वे): भारत को कुश्ती में अपनी पहली महिला विश्व चैंपियन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि गुरुवार को युवा अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में 2016 की ओलंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोलिस के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जबकि सरिता मोर 59 किग्रा में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

सुशील कुमार (2010) भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन हैं. विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी 19 साल की अंशु ने आक्रामक और सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन अंतत: विरोधी पहलवान ने उन्हें चित्त कर दिया.

अंशु पहले पीरियड के बाद 1-0 से आगे थीं, लेकिन दूसरे पीरियड में हेलेन पूरी तरह हावी रहीं. हेलेन ने अंशु का हाथ पकड़ा और फिर टेकडाउन मूव के साथ 2-1 की बढ़त बनाई. उन्होंने अंशु के दाएं हाथ को नहीं छोड़ा और दो और अंक के साथ 4-1 से आगे हो गईं.

यह भी पढ़ें: अब 'बैट्समैन' बन जाएगा इतिहास, T-20 World कप में बदल जाएगा सदियों पुराना नियम

गत एशियाई चैंपियन अंशु काफी दर्द में दिख रही थी, लेकिन अमेरिकी पहलवान ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और भारतीय पहलवान को चित्त करके जीत दर्ज की. अंशु को मुकाबले के तुरंत बाद चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. अंशु, हालांकि विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

इससे पहले अलका तोमर (2006), गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं. सरिता ने कांस्य पदक के प्ले आफ में स्वीडन की सारा योहाना लिंडबर्ग को 8-2 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में पदक के सूखे को खत्म किया.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

भारतीय महिला टीम का विश्व चैंपियनशिप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के लिए साल 2012 में फोगाट बहनों ने विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे. सरिता ने स्वीडन की खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए चार अंक जुटाए और फिर टेकडाउन के साथ दो और अंक हासिल किए. गत एशियाई चैंपियन सरिता पहले पीरियड के बाद 6-0 से आगे थी.

उन्होंने दूसरे पीरियड की शुरुआत में बढ़त 8-0 की. अंतिम लम्हों में सरिता ने टेकडाउन से अंक गंवाए, लेकिन पर्याप्त बढ़त के कारण आसान जीत दर्ज करने में सफल रहीं. सरिता का विश्व चैंपियनशिप में यह छठे प्रयास में पहला पदक है. इससे पहले वह एक बार अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप और चार बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में आज Double Header, इन टीमों में होगा High Voltage मुकाबला

दिव्या काकरान (72 किग्रा) को सुबह के सत्र में अपने रेपेचेज मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें मंगोलिया की दवानासन एंख अमर ने हराया. ग्रीको रोमन पहलवानों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया जो हैरानी भरा नहीं है.

संदीप (55 किग्रा), विकास (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा) और हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गए. सिर्फ साजन एक मुकाबला जीतने में सफल रहे, जबकि अन्य तीन पहलवान अपना पहला मुकाबला ही हार गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.