ETV Bharat / sports

IPL 2020: क्या प्ले-ऑफ में खेलते नजर आएंगे रोहित शर्मा? पोलार्ड ने दिया इंजरी अपडेट

कीरोन पोलार्ड ने कहा, ''रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे.''

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:58 AM IST

दुबई: आईपीएल-13 का 51वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम के नियमित कप्तान राहित शर्मा की इंजरी पर एक बड़ा अपडेट दिया.

Kieron Pollard
कीरोन पोलार्ड

बताते चलें कि, रोहित मांसपेशियों के खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की चोट) के चलते पिछले चार मैचों में नहीं खेल सके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके बाद राष्ट्रीय टीम की चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं दी है.

पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम की नौ विकेट की शानदार जीत के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ''रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे.''

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के आखिरी लीग मैच के लिए तीन नवंबर को रोहित के मैदान में उतरने की संभावना थी, लेकिन शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद टीम ने लीग तालिका में शीर्ष दो में स्थान पक्का कर लिया. ऐसे में टीम के लिए उस मैच का ज्यादा महत्व नहीं होगा.

रोहित की चोट की निगरानी कर रहे एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''इस बात की काफी संभावना है कि रोहित प्ले-ऑफ में खेलेंगे. टीम का शीर्ष दो में स्थान पक्का होने के बाद उनके पास फिट होने के लिए अतिरिक्त समय होगा.''

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. उनकी ही अगुवाई में मुंबई ने रिकॉर्ड चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इस सत्र में अभी तक रोहित ने कुल 9 मैच खेले हैं और 129.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन बनाए हैं.

दुबई: आईपीएल-13 का 51वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम के नियमित कप्तान राहित शर्मा की इंजरी पर एक बड़ा अपडेट दिया.

Kieron Pollard
कीरोन पोलार्ड

बताते चलें कि, रोहित मांसपेशियों के खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की चोट) के चलते पिछले चार मैचों में नहीं खेल सके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके बाद राष्ट्रीय टीम की चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं दी है.

पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम की नौ विकेट की शानदार जीत के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ''रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे.''

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के आखिरी लीग मैच के लिए तीन नवंबर को रोहित के मैदान में उतरने की संभावना थी, लेकिन शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद टीम ने लीग तालिका में शीर्ष दो में स्थान पक्का कर लिया. ऐसे में टीम के लिए उस मैच का ज्यादा महत्व नहीं होगा.

रोहित की चोट की निगरानी कर रहे एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''इस बात की काफी संभावना है कि रोहित प्ले-ऑफ में खेलेंगे. टीम का शीर्ष दो में स्थान पक्का होने के बाद उनके पास फिट होने के लिए अतिरिक्त समय होगा.''

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. उनकी ही अगुवाई में मुंबई ने रिकॉर्ड चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इस सत्र में अभी तक रोहित ने कुल 9 मैच खेले हैं और 129.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.