मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अब उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो बाउंड्री रूल के कारण आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. इस रूल के कारण ही इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 जीत लिया जबकि दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए थे.
पहले मैच टाई हुआ और सुपरओवर में पहुंच गया. सुपरओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे लेकिन फिर भी इंग्लैंड के ज्यादा चौके होने के कारण वो विजेता बन गई. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- टी 3227 - आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4. कौन ज्यादा अमीर??? आईसीसी - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.
यह भी पढ़ें- WC2019: 'हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी'
इससे पहले एक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा था- धोनी के ग्लव्स बदलने के बजाय आईसीसी को उनके बेतुके नियम बदलने चाहिए. वहीं, क्रिकेटर्स में से गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, ब्रेट ली, युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया था.