ETV Bharat / sports

अमिताभ बच्चन ने किया ICC को ट्रोल, 'बाउंड्री रूल' की उड़ाई खिल्ली - amitabh bachchan

विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 चौके जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौकों के साथ अपनी पारी खेली थी. इसी आधार पर टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया गया. इस बात पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईसीसी पर भड़क रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चान ने भी आईसीसी की खिल्ली उड़ाई है.

ab
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अब उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो बाउंड्री रूल के कारण आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. इस रूल के कारण ही इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 जीत लिया जबकि दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए थे.

पहले मैच टाई हुआ और सुपरओवर में पहुंच गया. सुपरओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे लेकिन फिर भी इंग्लैंड के ज्यादा चौके होने के कारण वो विजेता बन गई. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- टी 3227 - आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4. कौन ज्यादा अमीर??? आईसीसी - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 चौके जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौकों के साथ अपनी पारी खेली थी. इसी आधार पर टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया गया. इस बात पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईसीसी पर भड़क रहे हैं.

यह भी पढ़ें- WC2019: 'हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी'

इससे पहले एक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा था- धोनी के ग्लव्स बदलने के बजाय आईसीसी को उनके बेतुके नियम बदलने चाहिए. वहीं, क्रिकेटर्स में से गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, ब्रेट ली, युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया था.

मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अब उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो बाउंड्री रूल के कारण आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. इस रूल के कारण ही इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 जीत लिया जबकि दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए थे.

पहले मैच टाई हुआ और सुपरओवर में पहुंच गया. सुपरओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे लेकिन फिर भी इंग्लैंड के ज्यादा चौके होने के कारण वो विजेता बन गई. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- टी 3227 - आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4. कौन ज्यादा अमीर??? आईसीसी - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 चौके जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौकों के साथ अपनी पारी खेली थी. इसी आधार पर टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया गया. इस बात पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईसीसी पर भड़क रहे हैं.

यह भी पढ़ें- WC2019: 'हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी'

इससे पहले एक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा था- धोनी के ग्लव्स बदलने के बजाय आईसीसी को उनके बेतुके नियम बदलने चाहिए. वहीं, क्रिकेटर्स में से गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, ब्रेट ली, युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया था.

Intro:Body:

अमिताभ बच्चान ने किया ICC को ट्रोल, 'बाउंड्री रूल' की उड़ाई खिल्ली





विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 चौके जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौकों के साथ अपनी पारी खेली थी. इसी आधार पर टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया गया. इस बात पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईसीसी पर भड़क रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चान ने भी आईसीसी की खिल्ली उड़ाई है.

मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अब उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो बाउंड्री रूल के कारण आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. इस रूल के कारण ही इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 जीत लिया जबकि दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए थे.

पहले मैच टाई हुआ और सुपरओवर में पहुंच गया. सुपरओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे लेकिन फिर भी इंग्लैंड के ज्यादा चौके होने के कारण वो विजेता बन गई. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- टी 3227 - आपके पास 2000 रूपये,  मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4. कौन ज्यादा अमीर??? आईसीसी - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.

विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 चौके जड़े थे जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौकों के साथ अपनी पारी खेली थी. इसी आधार पर टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया गया. इस बात पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईसीसी पर भड़क रहे हैं.

इससे पहले एक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा था- धोनी के ग्लव्स बदलने के बजाय आईसीसी को उनके बेतुके नियम बदलने चाहिए. वहीं, क्रिकेटर्स में से गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, ब्रेट ली, युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया था.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.