ETV Bharat / science-and-technology

आईपीएल से पहले ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) शुरू होने में अब सात दिन से कम समय बचा है. इसके लिए ट्विटर ने भी खास तैयारियां की हैं. इसी के मद्देनजर ट्विटर ने रविवार को सभी टीमों के लिए अलग-अलग इमोजी लॉन्च की है और यह छह भारतीय भाषाओं में हैशटैग द्वारा सक्रिय किया जा सकता है.

ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी
ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल के आगामी सीजन से पहले ट्विटर ने रविवार को नौ विशेष इमोजी लॉन्च की जो इंग्लिश और बाकी छह भाषाओं में हैशटैग के साथ यूज में लाई जा सकेंगी.

ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इन नौ इमोजी से प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन दे सकेंगे. साथ ही प्रशंसक लाइव बातचीत में हिस्सा ले सकेंगे.

ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी
ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी

ट्विटर टीम के इमोजी को अनलॉक करने वाले कुछ हैशटैग इस तरह से हैं:
#OneFamily (हैशटैगवनफैमिली), #WhistlePodu (हैशटैगव्हिसलपोडु), #PlayBold (हैशटैगप्लेबोल्ड) , #KorboLorboJeetbo (हैशटैगकोरबोलोरबोजीतबो), #SaddaPunjab (हैशटैगसाडापंजाब), #OrangeArmy(हैशटैगऔरेंजआर्मी), #HallaBol(हैशटैगहल्लाबोल), #YehHaiNayiDilli(हैशटैगयेहैनईदिल्ली).

आईपीएल का आगामी सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है.

सीजन के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

नई दिल्ली : आईपीएल के आगामी सीजन से पहले ट्विटर ने रविवार को नौ विशेष इमोजी लॉन्च की जो इंग्लिश और बाकी छह भाषाओं में हैशटैग के साथ यूज में लाई जा सकेंगी.

ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इन नौ इमोजी से प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन दे सकेंगे. साथ ही प्रशंसक लाइव बातचीत में हिस्सा ले सकेंगे.

ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी
ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी

ट्विटर टीम के इमोजी को अनलॉक करने वाले कुछ हैशटैग इस तरह से हैं:
#OneFamily (हैशटैगवनफैमिली), #WhistlePodu (हैशटैगव्हिसलपोडु), #PlayBold (हैशटैगप्लेबोल्ड) , #KorboLorboJeetbo (हैशटैगकोरबोलोरबोजीतबो), #SaddaPunjab (हैशटैगसाडापंजाब), #OrangeArmy(हैशटैगऔरेंजआर्मी), #HallaBol(हैशटैगहल्लाबोल), #YehHaiNayiDilli(हैशटैगयेहैनईदिल्ली).

आईपीएल का आगामी सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है.

सीजन के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.