सोनीपत: गन्नौर के अगवानपुर गांव में राजपुरा माईनर के पास अपराधियों ने 28 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
सड़क से गुजर रहे लोगों ने यवक का शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की. जिसमें पुलिस को युवक की जेब से कुछ कागजात मिले. कागजातों के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवक सैया खेड़ा हाल निवासी गन्नौर हरिनगर का रहने वाला है.
मृतक युवक परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया.
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक के सिर, छाती और हाथ में कुल चार गोलियां लगी हैं. उसके शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने दुकान पर बैठा था. तभी किसी ने उसे कोई काम का बहाना बनाकर यहां बुलाया. जिसके बाद इस युवक की हत्या कर दी गई.
थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि उन्हें शाम सवा सात बजे सूचना मिली कि अगवानपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. शव की जांच में पता चला कि वह गन्नौर हरिनगर का रहने वाला है.
थाना प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में सिपाही समेत दो लोगों पर लगा दुष्कर्म का आरोप