पलवल: एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकी आरोपी का साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 एटीएम कार्ड और एक क्लोन मशीन बरामद की है. आरोपी की पहचान नाजीम निवासी सोफ्ता हाल गांव के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी एक मर्डर के मामले में जेल जा चुका है और साल 2019 के अगस्त महीने से जमानत पर है.
डीएसपी सुनील काद्यान ने बताया कि घोड़ी गांव निवासी सतबीर ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सतबीर ने बताया है कि वह और उसका साथी राजेश मोहन नगर निवासी 24 अप्रैल को किठवाड़ी मोड़ पर एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने गए थे. जब राजेश पैसे निकाल रहा था. तो वहां पर मौजूद दो युवकों में से एक युवक जबरन सहायता करने लगा. जब राजेश ने मना किया तो आरोपी युवक ने दो हाजर रुपये निकालने के बाद उसका एटीएम कार्ड बदल दिया.
जब राजेश ने उसका विरोध किया तो दोनों युवक उसके साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद पीड़ित ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया. जबकी उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. डीएसपी सुनील काद्यान ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम नाजीम निवासी सोफ्ता हाल गांव और अपने साथी का नाम समीर (मुस्तकीन) निवासी घागोट गांव बताया है.
डीएसपी सुनील ने बताया कि आरोपी नाजीम पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी के जेसीबी मशीन पर मुबारिक निवासी सैशन गांव (राजस्थान) चालक था. साल 2016 में मशीन चोरी करने के शक में नाजीम ने मुबारिक की हत्या कर दी. जिस संबंध में पुलिस ने मुबारिक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया. इस मामले में नाजीम जेल में बंद था. डीएसपी सुनील काद्यान ने बताया कि अगस्त 2019 में आरोपी नाजीम जमानत पर बाहर आया हुआ था.
डीएसपी सुनील काद्यान ने बताया कि शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों और आरोपी के साथी के बारे में पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सोहना: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत