यमुनानगर: जिले में सीआईए टू की टीम ने अलग-अलग छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल एक मामले में होमगार्ड पर हमला करने के आरोप में आजाद नगर निवासी सुमित को गिरफ्तार किया है. तो वहीं अवैध हथियारों के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी नत्थू राम को गिरफ्तार किया है.
सीआईए टू के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि अवैध हथियार के साथ एक शख्स घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह हैप्पी, कुलदीप और राजू राणा की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया. जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी नत्थू राम के रूप में हुई. वहीं टीम ने कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल के होमगार्ड पर हमला करने के चौथे आरोपी आजाद नगर निवासी सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल सीआईए ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही पुलिस पूछताछ में जुट गई है कि इससे पहले ये अपराधी अन्य मामलों में कहां-कहां संलिप्त रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों से और भी कई मामलों की खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में निजी कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत युवती से छेड़छाड़