सोनीपत: जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे एक पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन अब यहीं चौड़ीकरण मुसीबत का सबब बन रहा है. बुधवार को नेशनल हाईवे एक को पार करते समय एक महिला को तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की पहचान बाला निवासी गांव बढ़ खालसा के रूप में हुई है.
दरअसल सोनीपत के नेशनल हाईवे एक पर अंसल मॉल के सामने गांव बढ़ खासला की रहने वाली दो महिलाएं जो की रिश्ते में ननद और भाभी लगती थीं, सड़क पार कर रही थीं. तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने ननद को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका बाला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में भेज दिया.
इस हादसे की जानकारी देते हुए राई थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई संजीव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक ने कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या