हिसार: सोनीपत और पानीपत में अवैध शराब पीने से हुई मौतों के बाद हिसार पुलिस अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाप लगातार अभियान चला रही है. शुक्रवार को एक्साइज स्टाफ हांसी की टीम ने एक बोलेरो गाड़ी से 456 बोतल देसी शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पहचान वीरेंद्र पुत्र मांगेराम निवासी महजत , राजेश पुत्र जिले सिंह निवासी मसूदपुर ,संदीप पुत्र सतवीर निवाशी मसूदपुर के रूप में हुई है.
दरअसल एक्साइज स्टाफ हांसी की टीम को मुखबिर खास ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी HR 07 , 9188 अवैध शराब लेकर आ रही है. यदि तुरंत नाकाबंदी की जाए तो काबू आ सकती है. एक्साइज स्टाफ की टीम ने मसूदपुर के पास जैसे ही नाकाबंदी की. इतनी ही देर में मसूदपुर की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी.
जिसको रुका कर जब पुलिस ने तलाशी ली. तो उसके कब्जे से 38 पेटी शराब ( 456 बोतल) बरामद हुई. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. जिनको शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी की शराब कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई करनी थी?
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर, मोहाना थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड