गुरुग्राम: शहर के गोल्फ कोर्स रोड पर ब्लेड मारकर कंपनी कर्मचारी से तीन लाख नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर रही है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 20 जून को हुई वारदात के बाद से ही पुलिस की अपराध शाखा सोहना यूनिट बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को सोहना के दौला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सोहना निवासी आजाद कृष्ण, मुरारी और सोहना चुंगी नंबर 1 निवासी प्रवीण के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: सोहना में घर के बाहर बैठे भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी कृष्ण मुरारी का जीजा एक कंपनी में नौकरी करता है और 20 जून को आरोपी अपने दोस्तों के साथ उनसे ही मिलने कंपनी में गया था. वहीं उन्होंने देखा कि कंपनी का कर्मचारी एक अन्य कर्मचारी के साथ नकदी जमा कराने जा रहा है. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.