झज्जर: बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में एटीएम को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है. चोरों ने एटीएम मशीन को काटने से पहले सीसीटीवी पर स्प्रे भी किया. स्प्रे की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद सीसीटीवी में कुछ नहीं दिखा.
गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की कोशिश नाकाम
चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश भी की लेकिन काटने में कामयाब नहीं हो पाए. जिसके कारण एटीएम में रखा बैंक का पैसा चोरी नहीं हो पाया. मामले के बारे में पुलिस जांच अधिकारी दयानन्द ने बताया कि एटीएम बूथ पर कोई गार्ड नहीं था. जिसके कारण चोर बिना किसी डर के एटीएम का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें: भिवानी के शातिर चोरों ने ATM से उड़ाए 8 लाख रुपये, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि एटीएम बूथ और आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. घटना के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लाइनपार थाना प्रभारी दयानन्द का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एटीएम बूथ पर गार्ड नही था इसलिए पुलिस ने लाइनपार थाना क्षेत्र में आने वाले सभी एटीएम बूथों के प्रबंधकों को नोटिस दिया है ताकि एटीएम बूथ की सुरक्षा के लिये गार्ड की नियुक्ति की जा सके.