नूंह: पिनगवां पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह बिरजानिया ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर सख्त निर्देश
थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि एसपी ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पांच ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया.
जिनमें से कुछ ट्रैक्टर और कुछ डंपर है. पुलिस ने ओवरलोड डंपर चालक और उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं मालिक फरार है.
इसे भी पढ़ें: शाहबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाई गई NH 1 पर बनी अवैध दुकानें
उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए माइनिंग के तमाम रास्तों को कटवा दिया गया है. थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि इलाके में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो लोग समझाने के बावजूद भी अवैध खनन कार्य को अंजाम देने से नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.