ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने पर आया इनकी बेटी का रिएक्शन, बोलीं- 'मैं सराहना करूंगी...' - AR RAHMAN AND SAIRA BANU

एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने पर उनकी बेटी का रिएक्शन आया है. जानिए क्या बोली पूर्व कपल की बेटी.

AR Rahman and Saira Banu
एआर रहमान और सायरा बानो (PTI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 20, 2024, 12:13 PM IST

हैदराबाद: संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानू से 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. कपल की दो बेटियां और एक बेटा है. संगीतकार के मुताबिक, उनकी मां ने सायरा संग उनकी शादी की थी, लेकिन इमोशनल स्ट्रेन की वजह से कपल की शादी टूट गई है. गौरतलब है कि बीती मंगलवार की रात सायरा ने सोशल मीडिया पर आकर तलाक का एलान किया और दूसरी तरफ एआर रहमान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने के लिए शुक्रिया कहा. इधर, रहमान के फैंस के बीच एकदम से शोक की लहर दौड़ चुकी है. वहीं, मां-बाप के सेप्रेशन पर बेटी रहीमा रहमान का रिएक्शन आया है.

AR Rahman and Saira Banu Daughter Raheema
एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी का पोस्ट (Raheema IG Story)
AR Rahman and Saira Banu Daughter Raheema
एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी का पोस्ट (Raheema IG Story)

तलाक पर रहमान की बेटी का रिएक्शन

एआर रहमान और सायरा बानू की बेटी रहीमा रहमान ने पेरेंट्स का सेप्रेशन होने के बाद अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें रहीमा ने लिखा है, अगर प्राइवेसी और सम्मान बनाए रखते हैं तो मैं इसकी प्रशंसा करती हूं, आपके समझने के लिए धन्यवाद'. बता दें, रहमान के फैंस अभी भी हैरान है कि अचानक कैसे वो अपनी पत्नी से अलग हो गए.

एआर रहमान का पोस्ट

एआर रहमान ने पत्नी के तलाक पोस्ट आने के बाद अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, आशा थी कि इस साल 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन अब यह मुमकिन होता नहीं दिख रहा है, टूटे हुए दिलों से कोई भी टूट सकता है, फिर भी बिखराब में कई मतलब होते हैं, प्राइवेसी बनाए रखें, धन्यवाद'.

वहीं, सायरा बानो की ओर से उनके वकील का बयान आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, शादी के कई साल बाद मिसेज सायरा ने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है, इसकी वजह से रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेन है, बेइंतहा प्यार के बाद भी तनाव ने दोनों के बीच खाई पैदा कर दी है'. बता दें, रहमान और सायरा ने 12 मार्च 1995 को शादी रचाई थी.

ये भी पढ़ें : 25 साल बाद फिर साथ आ रहे प्रभु देवा और ए आर रहमान, इस फिल्म से करेंगे धमाका - AR Rahman And Prabhu Deva

हैदराबाद: संगीत की दुनिया के सरताज ए.आर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानू से 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. कपल की दो बेटियां और एक बेटा है. संगीतकार के मुताबिक, उनकी मां ने सायरा संग उनकी शादी की थी, लेकिन इमोशनल स्ट्रेन की वजह से कपल की शादी टूट गई है. गौरतलब है कि बीती मंगलवार की रात सायरा ने सोशल मीडिया पर आकर तलाक का एलान किया और दूसरी तरफ एआर रहमान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने के लिए शुक्रिया कहा. इधर, रहमान के फैंस के बीच एकदम से शोक की लहर दौड़ चुकी है. वहीं, मां-बाप के सेप्रेशन पर बेटी रहीमा रहमान का रिएक्शन आया है.

AR Rahman and Saira Banu Daughter Raheema
एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी का पोस्ट (Raheema IG Story)
AR Rahman and Saira Banu Daughter Raheema
एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी का पोस्ट (Raheema IG Story)

तलाक पर रहमान की बेटी का रिएक्शन

एआर रहमान और सायरा बानू की बेटी रहीमा रहमान ने पेरेंट्स का सेप्रेशन होने के बाद अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें रहीमा ने लिखा है, अगर प्राइवेसी और सम्मान बनाए रखते हैं तो मैं इसकी प्रशंसा करती हूं, आपके समझने के लिए धन्यवाद'. बता दें, रहमान के फैंस अभी भी हैरान है कि अचानक कैसे वो अपनी पत्नी से अलग हो गए.

एआर रहमान का पोस्ट

एआर रहमान ने पत्नी के तलाक पोस्ट आने के बाद अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, आशा थी कि इस साल 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन अब यह मुमकिन होता नहीं दिख रहा है, टूटे हुए दिलों से कोई भी टूट सकता है, फिर भी बिखराब में कई मतलब होते हैं, प्राइवेसी बनाए रखें, धन्यवाद'.

वहीं, सायरा बानो की ओर से उनके वकील का बयान आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, शादी के कई साल बाद मिसेज सायरा ने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है, इसकी वजह से रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेन है, बेइंतहा प्यार के बाद भी तनाव ने दोनों के बीच खाई पैदा कर दी है'. बता दें, रहमान और सायरा ने 12 मार्च 1995 को शादी रचाई थी.

ये भी पढ़ें : 25 साल बाद फिर साथ आ रहे प्रभु देवा और ए आर रहमान, इस फिल्म से करेंगे धमाका - AR Rahman And Prabhu Deva
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.