ETV Bharat / jagte-raho

मंडोरा मर्डर केस में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्तौल और स्कूटी बरामद - सोनीपत न्यूज

मंडोरा गांव मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

police recovered illegal pistol and scooty used in mandora village murder case kharkhauda
मंडोरा मर्डर केस में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्तौल और स्कूटी बरामद
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:14 PM IST

सोनीपत: मंडोरा गांव मर्डर केस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मर्डर में प्रयुक्त किए गए हथियार और गाड़ी को बरामद कर ली है. पुलिस ने दो अवैध देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान शमशेर गांव मंडोरा और ईशु गांव हलालपुर के रूप है. पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार पांच जून को मंडोरा गांव निवासी संजय की पत्नी इंदू ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी कि मंडोर गांव के ही रोमिल और कुछ अज्ञात युवकों ने उसके पति संजय की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल मैनेजर और टोलकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला

जांच में पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी विक्रम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

विक्रम की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों प्रीतम( निवासी कंपनी बाग रेवाड़ी), रोमिल निवासी गांव मंडोर और नरेश निवासी हलालपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध देशी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

सोनीपत: मंडोरा गांव मर्डर केस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मर्डर में प्रयुक्त किए गए हथियार और गाड़ी को बरामद कर ली है. पुलिस ने दो अवैध देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान शमशेर गांव मंडोरा और ईशु गांव हलालपुर के रूप है. पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार पांच जून को मंडोरा गांव निवासी संजय की पत्नी इंदू ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी कि मंडोर गांव के ही रोमिल और कुछ अज्ञात युवकों ने उसके पति संजय की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल मैनेजर और टोलकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला

जांच में पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी विक्रम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

विक्रम की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों प्रीतम( निवासी कंपनी बाग रेवाड़ी), रोमिल निवासी गांव मंडोर और नरेश निवासी हलालपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध देशी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.