सोनीपत: सदर थाना पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोनीपत के रहने वाले विकास वर्मा उर्फ मोहम्मद विकास को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसपर देशद्रोह का मुकदमा जून महीने में दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर नौ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके.
खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संपर्क में था 'विकास'
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सोनीपत के सेक्टर दो स्थित भैंसवाल गांव का रहने वाला है. मोहम्मद विकास खालिस्तानी आतंकवादी गुरपंत सिंह पन्नू के साथ संपर्क में था. डीएसपी विपिन कादयान ने बताया कि मोहम्मद विकास आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के लिए काम करता है और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के लिए वॉइस चेंजर का काम करता था.
मोहम्मद विकास ने पाकिस्तानी महिला से की है शादी
डीएसपी विपिन कादयान ने बताया कि मोहम्मद विकास पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक महिला से शादी कर रखी है. फिलहाल पुलिस ने इसे नौ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में की एक शख्स की गिरफ्तारी
कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब के गांव खानकोट में हुआ था. उसके पूर्वज बंटवारे के बाद पाकिस्तान से पंजाब आए थे. गुरपतवंत अमेरिका में एक वकालत की पढ़ाई की और वहीं पर वो खालिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में आया. जिसके बाद उसने सिख फॉर जस्टिस नाम का एक संगठन बनाया. जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद विकास पर इसी आतंकवादी संगठन के लिए काम करने का आरोप लगा है.