सोनीपत: जिले में लूटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो सरेआम लोगों को बंदूक के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुरथल का है. जब देर रात मुरथल ढाबे पर खाना खाने आए एक शख्स और उसके ड्राइवर से गन प्वाइंट पर दो बदमाशों ने कार लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. हालांकि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल पानीपत के गांव बुआना लाखू का रहने वाला रविंद्र व उसका ड्राइवर पानीपत से दिल्ली की करफ जा रहा था, लेकिन वो मुरथल के गुलशन ढाबे के सामने खाना खाने रुक गया. जैसे ही वो कार में खाना खाकर बैठा. तभी दो बदमाशों ने उसके सिर पर गन भिड़ा दी.
पीड़ित रविंद्र ने बताया कि बदमाशों ने बंदूक के दम पर कार समेत बीस हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के पंद्रह मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.
बता दें कि, कोरोना के चलते पुलिस को साफ हिदायतें दी गई हैं कि पुलिस मुरथल ढाबों पर लगातार गश्त करती रहेगी, लेकिन इस लूट की वारदात से ये बात साफ हो जाती है कि मुरथल थाना पुलिस शाम होते ही हाइवे से गायब हो जाती है और बदमाश हाइवे पर अपना आतंक मचाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या