पानीपत: शहर की सैनी कॉलोनी में शराब ठेकेदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शराब ठेकेदार का आरोप है कि आरोपी शराब की तस्करी करते हैं. जब उसने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसपर पिस्तौल तान दी और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित शराब ठेकेदार के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
पुलिस को दी शिकायत में कपिल ने बताया कि उसका कच्चा कबाड़ी फाटक और जैन चौक के पास शराब का ठेका है. कुछ शरारती तत्व कच्चा कबाड़ी फाटक और जैन चौक के क्षेत्र में शराब की तस्करी करते हैं.
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि 24 मई की शाम करीब सात बजे एक अज्ञात युवक सैनी कॉलोनी में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. पीड़ित शराब ठेकेदार ने जब उस युवक को समझाने का प्रयास किया. तो वह शोर मचाता हुआ संजय कादियान उर्फ काला के मकान में घुस गया और संजय, राकेश और अमित को साथ लेकर आया.
पीड़ित शराब ठेकेदार ने बताया कि तीनों के हाथों में हथियार थे. आते ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जहं से किसी तरह वो अपनी जान बचाकर भागा.
पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: नकली पुलिस बनकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार