सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने लूट की घटना के षडयंत्र का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुबारक निवासी शामली यूपी का रहने वाला है.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्तूबर को निजामपुर माजरा गांव के रहने वाले नरेन्द्र ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे ड्राईवर मुबारक से चार अज्ञात युवकों ने खरखौदा बाईपास की सीमा से 65 हजार रुपये छीनकर ले गये हैं. नरेन्द्र की शिकायत पर थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था.
जिसके बाद एएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना की गहनता से छानबीन करते हुए लूट का ड्रामा रचने के आरोपी ड्राईवर मुबारक को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पैसे हड़पने के चक्कर में उसने इस घटना का ड्रामा रचा था. गिरफ्तार आरोपी से खरखौदा पुलिस ने 63590 रुपये की नकदी व मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार