पानीपत: बीते दिनों इंडियन ट्रैवल्स के मालिक सुनील पर उसके ऑफिस में घुसकर पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं ये आरोपी मनमोहन नगर में राशिद नाम के युवक पर हमला करने की वारदात में भी शामिल है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
आरोपी को सीआईए-टू व डिटेक्टिव स्टाफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है और एक पिस्तौल भी बरामद की है. आरोपी की पहचान पंकज निवासी उचाना हाल देशराज कॉलोनी पानीपत के रूप मे हुई.
आरोपी पुलिस टीम पर लगातार पिस्तौल से फायरिंग करता रहा. जब पुलिस टीम ने बचाव करते हुए फायर किया तो एक गोली आरोपी पंकज के पैर में लगी और पुलिस ने आरोपी को काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि देर से आए उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला कर शहर में दहशत फैलाने की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध किस्म के तीन युवकों को निजामपुर मोड़ पुलिया के पास देखा गया है. जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे थे.
आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस पर फयारिंग कर दी. दीपक कुमार ने बताया कि प्रारंम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी पंकज ने अपने गुनाहों को स्वीकार किया है.