ETV Bharat / jagte-raho

कुएं से मिला जुलाना के पूर्व अनाज मंडी प्रधान का शव, 31 जुलाई से थे लापता - अनाज मंडी पूर्व प्रधान शव बरामद जींद

जुलाना में लापता पूर्व अनाज मंडी के प्रधान का शव कुएं से मिला. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

former pradhans of julana anaj mandi dead body found from well
कुएं से मिला जुलाना के पूर्व अनाज मंडी प्रधान का शव
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:38 PM IST

जींद: जुलाना में पिछले 31 जुलाई से अचानक गायब हुए अनाज मंडीके पूर्व प्रधान बलबीर दलाल का शव पुलिस को करसोला गांव की सड़क के पास स्थित एक कुएं से मिला है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने जुलाना पुलिस को सूचना दी कि जुलाना करसोला सड़क पर एक कुएं में शव पड़ा है. ऐसे में सूचना पाकर देर रात पुलिस ने मौके पर जाकर शव को राहगीरों ओर ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवाने का प्रबंध किया. काफी देर कोशिश के बाद शव को बाहर निकाला गया. पानी मे रहने के कारण शव की सही से पहचान नहीं हो पा रही थी. परिजनों ने कपड़ों और चप्पल से शव की पहचान की.

कुएं से मिला जुलाना के पूर्व अनाज मंडी प्रधान का शव, सुनिए पुलिस का बयान.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, लेकिन लाश गली होने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि इनकी हत्या कर शव फेंका गया है.

जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शव करसोला सड़क पर कुएं में पड़ा है. मौके पर जाकर उसे ग्रामीणों ओर राहगीरों की सहायता से निकलवाया और उसकी पहचान करवाई गई. जो कि जुलाना से लापता व्यक्ति मंडी पूर्व प्रधान का मिला. परिजनों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मनोज डागर हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, जल्द ही खुलेंगे कई बड़े राज!

जींद: जुलाना में पिछले 31 जुलाई से अचानक गायब हुए अनाज मंडीके पूर्व प्रधान बलबीर दलाल का शव पुलिस को करसोला गांव की सड़क के पास स्थित एक कुएं से मिला है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने जुलाना पुलिस को सूचना दी कि जुलाना करसोला सड़क पर एक कुएं में शव पड़ा है. ऐसे में सूचना पाकर देर रात पुलिस ने मौके पर जाकर शव को राहगीरों ओर ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवाने का प्रबंध किया. काफी देर कोशिश के बाद शव को बाहर निकाला गया. पानी मे रहने के कारण शव की सही से पहचान नहीं हो पा रही थी. परिजनों ने कपड़ों और चप्पल से शव की पहचान की.

कुएं से मिला जुलाना के पूर्व अनाज मंडी प्रधान का शव, सुनिए पुलिस का बयान.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, लेकिन लाश गली होने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि इनकी हत्या कर शव फेंका गया है.

जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शव करसोला सड़क पर कुएं में पड़ा है. मौके पर जाकर उसे ग्रामीणों ओर राहगीरों की सहायता से निकलवाया और उसकी पहचान करवाई गई. जो कि जुलाना से लापता व्यक्ति मंडी पूर्व प्रधान का मिला. परिजनों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मनोज डागर हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, जल्द ही खुलेंगे कई बड़े राज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.