नूंह: पुन्हाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली खांसी की दवाई बरामद की है. हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गोकलपुर नहर पटरी ऐंचवाड़ी के पास से 205 सीसी 100 मीली नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली खांसी की दवाई के बैग सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है, लेकिन अज्ञात आरोपी बिना नंबर मोटरसाइकिल सहित भागने में कामयाब हो गया.
निरीक्षक संतोष कुमार प्रबंधक थाना पुन्हाना ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को मुख्य सिपाही नरेंद्र सिंह पुलिस चौकी चांदडाका अपने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान गोकुलपुर नहर पटरी पर मौजूद थे. उसी समय ऐंचवाड़ी की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी.
मोटरसाइकिल चालक पुलिस को सामने खड़ा देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापस गांव ऐंचवाड़ी की तरफ मोड़ कर जाने लगा. बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पीछे एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था. पुलिस कर्मचारियों ने शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल चालक को पकड़ने की कोशिश की ,लेकिन मोटरसाइकिल चालक मौके से मोटरसाइकिल पर पीछे रखे बैग को फेंक कर किकरों के रास्ते में मोटरसाइकिल सहित भागने में कामयाब रहा.
बैग को चेक करने पर उसमें 205 सीसी 100 एमएल नशीली दवाएं बरामद हुई. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुन्हाना में संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नकली शराब के मामले में शराब कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार