बीजिंग: चीन में भूकंप से तबाही की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप सोमवार देर शाम आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई. इस भूकंप की चपेट में आने से 116 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 200 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. राहत- बचाव अभियान चलाया गया है. तबाही को देखते हुए मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. भूकंप में गांसु प्रांत में 100 लोगों की और पड़ोसी प्रांत किंघई में 11 लोगों की मौत हो गई.
सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने बताया कि चीन में सोमवार देर शाम देश के गांसु प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद भारी तबाही हुई. कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में आया. उल्लेखनीय रूप से यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई थी.
-
An earthquake in northwestern China killed at least 95 people in Gansu and Qinghai provinces. More than 200 people were injured, reports AP citing Xinhua
— ANI (@ANI) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake in northwestern China killed at least 95 people in Gansu and Qinghai provinces. More than 200 people were injured, reports AP citing Xinhua
— ANI (@ANI) December 19, 2023An earthquake in northwestern China killed at least 95 people in Gansu and Qinghai provinces. More than 200 people were injured, reports AP citing Xinhua
— ANI (@ANI) December 19, 2023
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप लिनक्सिया चेंगगुआनजेन, गांसु से 37 किमी और लान्झू, गांसु से लगभग 100 किमी दूर आया. भूकंप की गहराई 10 किमी बताई गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप चीन के शिनजियांग में आया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
भूकंप गांसु प्रांत में आया जिससे वहां और पड़ोसी प्रांत किंघई दोनों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. देश की केंद्र सरकार ने स्थानीय आपातकालीन कर्मियों की सहायता के लिए बचावकर्मियों की टीमें भेजी हैं. किंघई में नौ और लोग मारे गए और 124 घायल होने की खबर है. वीडियो फुटेज में बचावकर्मियों को ढही हुई इमारतों के मलबे और उन कमरों में फंसे लोगों की खोज करते हुए देखा गया है.
सैकड़ो इमारतों की छतें ढह गई है. क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. चीन एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें. विशेष रूप से यूरेशियन, भारतीय और प्रशांत प्लेटें मिलती हैं. इसलिए यहां विशेष रूप से भूकंप का खतरा है.