वेस्ट पाम बीच : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की प्रमुख नैंसी पेलोसी पर आरोप लगाया है कि वह महाभियोग के लिए उन पर लगाए गए आरोपों को सीनेट को भेजने में विलंब कर रही हैं, जिससे रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सदन में इसकी सुनवाई में देरी होने की आशंका है.
'टर्निंग प्वाइंट यूएसए' द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, 'यह उचित नहीं है. वह संविधान का उल्लंघन कर रही हैं.'
पेलोसी ने अब तक महाभियोग के आरोपों संबंधी जानकारी सीनेट को नहीं भेजी है. इसका मकसद यह हो सकता है कि सीनेट में डेमोक्रेट्स को अपना पक्ष मजबूत करने का समय मिल सके.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्वीकार किया नैंसी का निमंत्रण, स्टेट ऑफ द यूनियन को करेंगे संबोधित
डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग का सामना करने वाले अमेरिकी इतिहास में तीसरे राष्ट्रपति हैं.
गौरतलब है कि डेमोक्रेट्स ने ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाकर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.