मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए दुखभरी खबर आई है. एक्टर के पिता और जाने-माने एस्ट्रोलॉजर पी. खुराना का शुक्रवार (19 मई) की सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया. हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ने के चलते चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के पिता बीते दो दिन से अस्पताल में भर्ती थे. आज सुबह वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया था. एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार आज शाम 5.30 बजे चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशान घाट में होगा. एक्टर के पिता के निधन से पूरे घर में दुख का माहौल है और रिश्तेदार और सेलेब्स उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि आयुष्मान को आज ही पंजाब विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाना था. बता दें, पी खुराना अपने बड़े बेटे आयुष्मान खुराना के ज्यादा नजदीक थे और उनकी खूब तारीफ करते थे. एक्टर भी अपनी पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. पी. खुराना अपने पीछे पत्नी दो बेटे और उनके पत्नियों और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, एक्टर अपने पिता संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर अकसर बात करते थे. यहां तक कि आयुष्मान ने अपने करियर का श्रेय भी अपने पिता को दिया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, वह चंडीगढ़ में ही रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता उन्हें मुंबई जाने के लिए कहा. यह भी बताया था कि उनके पिता ने एक बार मुंबई जाकर यह कहा था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा.
इधर, आयुष्मान को उनके पिता की इस बात के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था, लेकिन जब पता चला तो एक्टर इस बात से घबरा गए कि अगर वह कामयाब नहीं हुए और अपने पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो क्या होगा.
ये भी पढे़ं : Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना Special Olympics के लिए भारतीय Athletes का बढ़ाएंगे हौसला