फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास सट्टा लगाने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने बताया कि ये दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और उनको सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप कुछ लोग जुआ सट्टा खेल रहे हैं. उन्होंने तुरंत छापेमारी कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से सट्टा लगाने वाला सामान भी बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों दिल्ली से आकर यहां पर लोगों को भी सट्टा खिलाते थे. सट्टे में 20 से लेकर 100 रुपये तक लगाए जाते थे और भोले भाले लोगों को चकमा देकर उनसे पैसे जीत जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा खिलाने का सारा सामान जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:सट्टा लगाते तीन सटोरी गिरफ्तार, कैश और सामान बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर पहले भी सट्टे के कई मामले चल रहे हैं. आरोपी अलग-अलग शहरों में भीड़-भाड़ वाले एरिया में जाकर सट्टे का काम किया करते थे. पहले ये लोग दिल्ली में सट्टा खिलाया करते थे. जिसके बाद अब ये दिल्ली से लगते नजदीकी शहरों में सट्टा चलाने का काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:हिसार: हांसी में CIA ने सट्टा खेलने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार