पलवल: होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 3 किलो 918 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की यूपी के गांव लालपुर से दो युवक बाइक पर सवार होकर होडल की तरफ आ रहे हैं. जिनके पास गांजा है. उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित कर होडल ,लालपुर सड़क मार्ग पर गांव गढ़ी के पास नाकाबंदी की और लगभग 20 मिनट के बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: कार सवार दो तस्करों से 2 क्विंटल 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद
जब उन्होंने सामने पुलिस को देखा, तो वापस बाइक को मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दोनों युवकों को मौके पर ही बाइक सहित काबू कर लिया. जब इनकी तलाशी ली गई. तो इनके पास से 3 किलो 918 ग्राम गांजा बरामद हुआ..
ये भी पढ़ें: भिवानी: नशा तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, 40 लाख का गांजा बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र और संजय बताया. जो कि यूपी के गांव लालपुर जिला मथुरा के रहने वाले हैं. ये आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.